राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत फिर से सुर्खियों में हैं क्योंकि रोज नई बात कहना और पुरानी से पलट जाना उनकी आदत में शुमार हो गया है। कुछ ही दिन पहले वह बोले थे कि 75 की उम्र के बाद दूसरों को मौका देना चाहिए। अब वे पलट गए हैं। वहीं ज्यादा बच्चे पैदा करने का फतवा तो वह और उनके खेमे के सारे लोग गाहे-बेगाहे देते ही रहते हैं।<br />#news #latestnews #newsanalysis #dailynewsanalysis #newspaperanalysis #dailynewspaperanalysis #mohanbhagwat #rss #rssagenda #hatepolitics #hindurashtra